बलिया (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च : बलिया जिले (Ballia District) के भीमपुरा क्षेत्र में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर (Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त (Statue Damaged) किये जाने का मामला सामने आया है. उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव ने मंगलवार को बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के खूंटा गांव में सोमवार तड़के अराजक तत्वों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों, खासकर दलितों में आक्रोश व्याप्त हो गया. यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा नयी प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बाइक की टक्कर में 2 की मौत- तीन घायल
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि इस मामले में अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार की शिकायत पर भीमपुरा थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.













QuickLY