लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार अतिक्रमण (Encroachment) को लेकर सख्त हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लेते हुए धार्मिक स्थल के नाम पर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. गृह विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी कब्जे जो धार्मिक स्थल के नाम पर सड़कों पर किए गए हैं उन्हें खाली किया जाए.गृह विभाग की ओर से सभी जिलों के डीएम और मंडलायुक्तों को इस बाबत निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाए.
योगी सरकार के आदेश के बाद अब सूबे में सड़क किनारे स्थित धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क के किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए है. इस मामले पर सभी जिलाधिकारियों से 14 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसमें जिले के अधिकारियों को ये बताना होगा कि आदेश के बाद क्या कार्रवाई की गई. Uttar Pradesh: अयोध्या में जल्द ही बनेगी श्री राम यूनिवर्सिटी.
इससे पहले योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की. योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में भगवान राम विश्वविद्यालय बनाने की योजना बना रही है. प्रस्तावित विश्वविद्यालय में भगवान राम से संबंधित संस्कृति, शास्त्रों, विश्वासों और धार्मिक तथ्यों पर अध्ययन और शोध किया जाएगा. संतों का मानना है कि इस तरह का विश्वविद्यालय बनने से उनके संस्कार और संस्कृति के साथ पूजा-पाठ की पद्धति को बढ़ावा मिलेगा.