लखनऊ, 4 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) के बाद से ही सूबे के अलग-अलग जगहों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे सूबे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़ा हो रहा है. इसी बीच यूपी के अलीगढ (Aligarh) से एक रेप का मामला सामने आया है. जहां दरिंदे ने चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया है.
बता दें कि 4 साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. पुरे मामले पर पुलिस का कहना है कि 4 साल की बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने बलात्कार किया है. यह मामला अलीगढ के खैर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत का है. लड़की की हालत ठीक है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे. यह भी पढ़ें-Rajasthan: बारां जिले के सिसवाली में अपहरण के बाद महिला का गैंगरेप
ANI का ट्वीट-
Aligarh: A 4-year-old girl was allegedly raped by her relative in a village under limits of Khair police station.
Police say, "The girl is admitted to a hospital and is stable. We have registered an FIR and will nab the accused soon." (3.10.2020) pic.twitter.com/2lnx6CyzrZ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
वहीं दूसरी तरफ हाथरस मामले को लेकर राज्य की सरकार और पुलिस दोनों विपक्ष के निशाने पर है. इस मामले में पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पीड़िता से शनिवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की थी. उन्होंने न्याय का भरोसा परिवार को दिलाया है.