उत्तर प्रदेश में नहीं थम रही हैवानियत की घटनाएं, अब अलीगढ में  4 साल की बच्ची के साथ रेप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

लखनऊ, 4 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) के बाद से ही सूबे के अलग-अलग जगहों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे सूबे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़ा हो रहा है. इसी बीच यूपी के अलीगढ (Aligarh) से एक रेप का मामला सामने आया है. जहां दरिंदे ने चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया है.

बता दें कि 4 साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. पुरे मामले पर पुलिस का कहना है कि 4 साल की बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने बलात्कार किया है. यह मामला अलीगढ के खैर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत का है. लड़की की हालत ठीक है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे. यह भी पढ़ें-Rajasthan: बारां जिले के सिसवाली में अपहरण के बाद महिला का गैंगरेप

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ हाथरस मामले को लेकर राज्य की सरकार और पुलिस दोनों विपक्ष के निशाने पर है. इस मामले में पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पीड़िता से शनिवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की थी. उन्होंने न्याय का भरोसा परिवार को दिलाया है.