UPSC CSE Result 2024 Out: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने किया टॉप, ऐसे चेक करें नतीजे
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CSE 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें शक्ति दुबे ने टॉप किया है. कुल 1132 पदों पर चयन होगा, और उम्मीदवार अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
UPSC CSE Result 2024 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अब अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं. इस बार शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है, जबकि हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान मिला है.
यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं. इसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय व्यापार सेवा (ITS) सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप 'A' और 'B' पदों पर नियुक्ति की जाती है.
चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा में चयन तीन चरणों में होता है:
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- व्यक्तित्व परीक्षण (Interview)
सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है.
इस साल की जानकारी
- इंटरव्यू राउंड: 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2025 तक चला.
- कुल पद: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1132 पदों को भरा जाएगा.
पिछली बार यानी 2023 में इंटरव्यू 9 अप्रैल को खत्म हुआ था, और परिणाम 16 अप्रैल को जारी किया गया था.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं.
- होमपेज पर ‘UPSC Civil Services Final Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पीडीएफ (PDF) फाइल खुलेगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे.
- उस फाइल को डाउनलोड करें, और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
परिणाम के बाद क्या?
यूपीएससी ने जानकारी दी है, कि अंतिम अंक परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इससे उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का पूरा विश्लेषण कर सकेंगे.