UP Roadways Bus Tyre Burst: उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते होते तब टल गया. जब 54 यात्रिओं से भरी एक रोडवेज बस जो लखनऊ से बहराइच आ रही थी. रास्ते में अचानक से टायर फट गया. जानकारी के अनुसार हादसा पिकअप भवन से लोहिया चौराहा जाने वाले ब्रिज पर हुआ. गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस की स्पीड कम होने की वजह से कोई हादसा नही हुआ. क्योंकि बस के ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए सड़क के एक किनारे तुरन्त ले जाकर खड़ा कर दिया. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.
हादसे के बाद बस की तस्वीरें सामने आई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बस का टायर से फट गया. जिससे बस सड़क के एक किनारे खड़ी है और यात्री बस से एक एक करके नीचे उतर रहे हैं. यह भी पढ़े: Video: गाजियाबाद में तेज रफ़्तार रोडवेज़ की बस ने पंचर पिकअप को मारी टक्कर, टायर बदल रहे शख्स का हाथ हुआ धड़ से अलग
यूपी में रोडवेज बस का टायर फटा:
लखनऊ
➡बहराइच से लखनऊ आ रही रोडवेज बस का टायर फटा
➡बस में 54 से अधिक यात्री सवार थे,लोहिया पथ पर हादसा
➡पिकअप भवन से लोहिया चौराहा जाने वाले ब्रिज पर हादसा
➡हादसे के दौरान बस की स्पीड लगभग 40 से ज्यादा थी
➡ड्राइवर ने बस को तुरंत किनारे किया,बड़ा हादसा टल गया#Lucknow… pic.twitter.com/wZNNuKFlol
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 4, 2024
फिलहाल बस में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक की भेजा गया. इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन खबर है कुछ यात्री जिन्हें कहीं पर जल्द पहुंचना था . वे किसी दूसरे साधन से अपने गंतव्य तक रवाना हुए. वहीं बचे हुए यात्रियों को रोडवेज बस की दूसरी बस से उन्हें रवाना किया गया.