नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निधि गुप्ता को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी सूफियान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है. मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने से सूफियान घायल हो गया. दुबग्गा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुफियान को गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि यूपी पुलिस ने सुफियान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. Shraddha Walker Murder Case: मानव अवशेषों के लिए गुरुग्राम वन क्षेत्र में की गई खोज.
सूफियान की गिरफ्तारी के 5 टीमों का गठन किया गया था. लखनऊ के दुबग्गा थाना इलाके में रहने वाले सूफियान ने आपसी विवाद के दौरान 19 साल की युवती निधि को छत से नीचे फेंक दिया था. मृतका की मां का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था. लड़की की मां ने कहा कि आरोपी पर धर्मपरिवर्तन कर बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था.
Lucknow: Sufiyan, the accused in the love jihad case, was arrested following a brief encounter with the police.
Sufiyan received a bullet injury in the leg when the police opened fire to stop him from fleeing. pic.twitter.com/kFclUx4QPO
— IANS (@ians_india) November 18, 2022
पुलिस ने बताया कि धर्मांतरण की कोशिश को लेकर हुए झगड़े में युवक ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के परिजनों के हवाले से बताया कि युवती का प्रेमी उस पर कथित रूप से धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था.
घटना मंगलवार रात दुबग्गा थाना क्षेत्र में हुई. लड़की अपने परिवार के साथ आरोपी युवक सूफियान के घर गई थी और जब दोनों परिवार के सदस्य आपस में बात कर रहे थे, तभी आरोपी लड़की को इमारत की चौथी मंजिल पर ले गया और उसे वहां से कथित तौर पर धक्का दे दिया.” लड़की और आरोपी पड़ोसी थे और दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे.
पुलिस के अनुसार, सूफियान ने लड़की को एक मोबाइल फोन दिया था और जब लड़की के घरवालों को इस बात का पता चला तो वे सूफियान के घर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ.