![SP Candidate List: सपा ने फिर बदले उम्मीदवार, बदांयू से चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य और सुल्तानपुर से राम भुआल निषाद को दिया टिकट SP Candidate List: सपा ने फिर बदले उम्मीदवार, बदांयू से चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य और सुल्तानपुर से राम भुआल निषाद को दिया टिकट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/shivpal-380x214.jpg)
शिवपाल यादव / अखिलेश यादव | PTI
SP Candidate List: समाजवादी पार्टी ने (सपा) ने रविवार एक बार फिर से दो टिकट में बदलाव किया है. बदायूं में शिवपाल की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया है. सुल्तानपुर में अब राम भुआल निषाद सपा से प्रत्याशी होंगे. इसके पहले भीम निषाद पार्टी के उमीदवार थे.
रविवार की दोपहर में सपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने रविवार को 7 प्रत्याशियों की अपनी 10वीं सूची जारी की. इसमें जौनपुर से पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
वह बसपा सरकार में हुए एनआरएचएम घोटाले में आरोपी हैं। वहीं, श्रावस्ती से बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा को टिकट दिया है। डुमरियागंज से बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व सांसद भीष्म शंकर ''कुशल'' तिवारी पर दांव लगाया है।