लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) के भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है. फरहान की पत्नी अंबरीन फातिमा की शिकायत पर चकेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी शादी 2009 में फरहान से हुई थी और 2019 में उसने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया था. यह भी पढ़े: यूपीपीएससी अधिकारी को Whatsapp पर मिला 'तलाक', दर्ज कराई शिकायत
उन्होंने दावा किया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन जाहिर तौर पर इलाके में सपा विधायक के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैंने मुख्यमंत्री सचिवालय और पुलिस आयुक्त के अधिकारियों से मुलाकात की और उसके बाद ही मेरा मामला दर्ज किया गया."
अंबरीन ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं और घरेलू हिंसा का शिकार हुई है। उन्होंने कहा कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं और उसके देवर और भाभी ने भी उसके साथ मारपीट की और दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.