UP Shocker: प्रोपर्टी के लालच में रिश्ते हुए तार-तार, कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

UP Shocker: यूपी के बुलंदशहर से प्रोपर्टी की लालच में रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में उसने अपनी मां को ही मार डाला. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मामला थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान टीला इलाके का है. कलयुगी बेटे ने प्रोपर्टी के लालच में अपनी मां की हत्या करने के बाद लाश को चदर में लपेट कर घर से कुछ दूर एक मंदिर के पास फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की पहचान की तो महिला की पहचान अरुणा के रूप में हुई.

पुलिस के अनुसार  महिला का शव बरामद होने के बाद बेटियों की तहरीर पर उसके बेटे  योगेश से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने अपना सारा गुनाह कबूल लिया. पूछताछ में मालूम पड़ा कि महिला हत्या में उसकी पत्नी और साला भी शामिल हैं. पुलिस ने मृतक बेटे के साथ उसकी पत्नी और साले को भी गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: दौलत के चक्कर में पिता और सौतेली मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, ऐसे रची थी साजिश

बेटियों की शिकायत के अनुसार उनका भाई योगेश संपत्ति के चलते अक्सर मां से झगड़ा करता रहता था. उन्होंने बताया कि उनके भाई ने कई बार मां को जान से मारने की धमकी दे थी. इसके चलते ही उसने अपनी पत्नी और अपने साले के साथ मिलकर उनकी मां हत्या की है.

क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस मामले में जब जांच पड़ताल शुरू की तो मालूम पड़ा कि बेटे ने योगेश ने प्रोपर्टी के लालच में अपनी पत्नी और साले की मदद से  मां की हत्या की है.