UP Car Accident: यूपी के हापुड में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड में चली गई कार को ट्रक ने रौंदा, 6 लोगों की मौत- VIDEO
Photo- ANI

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर एक तेज रफ़्तार से जा रही कार के ड्राइवर का संतुलन खोने की वजह से डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड में चली गई. जिससे सड़क पर गुजर रहे एक ट्रक ने कार को रौंदा दिया. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार कार में गाड़ी सवार अनूप अपने दोस्तों के साथ गाजियाबाद के लोनी से करीब 9:00 बजे नैनीताल जाने के लिए निकले थे. इसी बीच दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर यह हादसा हो गया.  हादसा रविवार की रात को हुई. यह भी पढ़े: UP Road Accident Video: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

यूपी में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत:

कार में 7 लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका इलाज अपस्ताल में चल रहा है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.