UP: गाजियाबाद की लुटेरी पुलिस! 2 सिपाहियों ने बदमाशों से लूटे 3.60 लाख रुपए, दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड

गाजियाबाद में पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शालीमार गार्डन थाने में तैनात मुख्य आरक्षी धीरज चतुर्वेदी और सिपाही इंद्रजीत पर बदमाशों से लूट का गंभीर आरोप लगा है. दिल्ली भजन पुरा निवासी ने डीसीपी ट्रांस हिंडन से इसकी शिकायत की थी. दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने दो चोरो से 3.60 लाख रुपये लूट लिए.

चोरों को डरा धमकाकर भगाया

डीसीपी ट्रांस हिंडन ने एसीपी शालीमार गार्डन को इस पूरे मामले की जांच करने को कहा. इसके बादजब दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. 25 जून को दिल्ली भजनपुरा में एक घर से दो चोरों ने चोरी की और 27 जून को दोनों चोर गाजियाबाद स्थित डीएलएफ कॉलोनी में जूते खरीदने पहुंचे थे, लेकिन यहां उन दोनों का एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हो गया. तीसरे शक्स ने पुलिस को बुला लिया. मौके पर डीएलएफ पुलिस चौकी से आए धीरज और इंद्रजीत उक्त दोनों चोरों की तलाशी लेते है और उनके पास से 3.60 रुपये बरामद कर लेते हैं. दोनों पुलिसकर्मी उन चोरों को पुलिस चौकी ले आते है और चोरों से 3.60 लाख रुपये छीन लेते है. पैसे लूटने के बाद वे चोरों को डरा धमकाकर वहां से भगा देते हैं. MP: पत्नी ने लगाया परफ्यूम तो पति ने मार दी गोली, गंभीर रूप से घायल महिला अस्पताल में भर्ती

15 जुलाई को दिल्ली भजनपुरा थाना की पुलिस दोनों चोरों को चोरी के उसी आरोप में पकड़ लेती है और चोरी किए गए रुपयों के बारे में पूछताछ करती है. दोनों चोर बताते है कि चोरी के सारे रुपये गाजियाबाद पुलिस ने लूट लिए हैं. यह सुनकर दिल्ली पुलिस भी हैरान रह जाती है. डीसीपी ट्रांस हिंडन ने दोनों पुलिसकर्मी धीरज और इंद्रजीत को निलंबन करने का आदेश दिया है.