लखीमपुर खीरी, 29 जनवरी : तेज गति से आ रही कार की चपेट में आए बाइक सवार को बचाने के लिए सड़क पर आ रहे ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया जिसके चलते वहां चल रहे लोगों पर ट्रक चढ़ गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना लखीमपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पांगी खुर्द गांव के समीप शनिवार देर रात हुई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया है और जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को जीवित बचे लोगों का सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें लखनऊ के एक चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है." यह भी पढ़ें : UP: मेहमानों के बीच दूल्हे ने अपने पिता को मारा थप्पड़, दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार, जानें फिर क्या हुआ
Video:
लखीमपुर खीरी: NH-730 पर बड़ा सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।#LakhimpurKheri #Accident #UttarPradesh pic.twitter.com/Cnv54txon1
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 29, 2023
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा, "दुर्घटना संभवत: ट्रक का स्टीयरिंग व्हील फेल होने या ट्रक चालक को सड़क पर लोगों को नहीं देख पाने के कारण हुआ. हम सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं." शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.