उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 10 गंभीर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने की मदद ( फोटो क्रेडिट- ANI )

लखनऊ: यूपी के संभल में मुरादाबाद आगरा हाईवे भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप ये घायल हो गए. मृतकों में 6 बड़े और 2 बच्चे बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. मंगलवार देर रात बेहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद - आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास केंटर व पिकअप वाहन की टक्कर हो गई जिसमे आठ लोगो की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए.

बता दें कि यह सभी लोग बदायूं के उघेती से एक विवाह समारोह से वापस आ रहे थे. लखनऊ में एक बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें:- गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत और 5 घायल

गौरतलब हो कि बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर थाना (Ramnagar Police Station) क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक (Truck)(हाईवा) और पिकअप वैन (Pickup van) में हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.