UP Police on Holi: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के दिन जुम्मे की नमाज और होली के त्यौहार के दौरान संभावित टकराव की स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्रदेश में यह सुनिश्चित करने के लिए कि होली का पर्व शांति से मनाया जाए, प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए प्रमुख बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
-
पुलिस द्वारा जारी निर्देश की प्रमुख बातें
-
नई परंपरा की अनुमति नहीं
यूपी पुलिस द्वारा जारी निर्देश में यह कहा गया है कि त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू नहीं होने दी जाएगी और सभी त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाए जाएंगे. असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों की समीक्षा की जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: लखनऊ में होली के दिन बदला जुमे की नमाज का समय, जामा मस्जिद का बड़ा फैसला
-
होलिका दहन स्थल की निगरानी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि होलिका दहन के स्थानों का भ्रमण किया जाए. खासतौर पर संवेदनशील स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पहुंचकर स्थिति का जायजा लें.
-
अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई
डीजीपी ने अराजक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही. पिछले वर्षों में होली पर हुए विवादों का विश्लेषण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अब तनाव न हो. साथ ही, धर्मगुरुओं, जुलूस के आयोजकों और शांति समितियों के साथ बैठक करने की भी सलाह दी गई है.
-
सतर्कता और समन्वय की व्यवस्था
पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिया गया है कि वे थानेदारों और सिपाहियों को ब्रीफ करें. कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए, क्योंकि इस दौरान ऐसे लोग अधिक सक्रिय हो सकते हैं. साथ ही, सीएमओ और जिला अस्पतालों से समन्वय बनाकर आकस्मिक जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
-
सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी
डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से नगर निगम और नगर महापालिका के अधिकारियों से संपर्क कर पानी और सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही, सुबह की पुलिस को सतर्क किया जाए. कंट्रोल रूम का निरीक्षण और सीसी कैमरों की जांच भी की जाए. सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
-
होली 14 मार्च के दिन ही जुम्मा भी
इस बार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी और उसी दिन जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी. संभल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन लगातार अमन कमेटी की बैठक कर रहा है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि जुम्मे की नमाज 2:30 बजे अदा की जाएगी.













QuickLY