UP Water Tank Collapse: मथुरा में बारिश के बीच हादसा, पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत, कई  जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO
(Photo Credits ANI)

UP Water Tank Collapse: महाराष्ट्र, गुजरात, समेत अन्य राज्यों में मानसून की दश्तक के बाद उत्तर प्रदेश में भी बारिश शुरू हो गई है. प्रदेश में जारी बारिश के बीच मथुरा में रविवार शाम को एक  हादसा हो गया. यहां एक  पानी की टंकी गिर जाने से मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं  कई लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर रेक्स्यू टीम मौजूद हैं. फिलहाल रेक्क्यू अभियान जारी है.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे  (SSP Shailesh Kumar Pandey) ने बताया कि "यह घटना मथुरा के कृष्णा विहार इलाके में हुई जहां अधिक बारिश के कारण 250kL का टैंक ढह गया. हादसे के बाद जिले की बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान जारी है. एसएसपी पांडे ने बताया कि हादसे के तुरंत बंद जिलाधिकारी और मैंने तुरंत एनडीआरएफ को फोन किया. मौके पर एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं. फिलहाल रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है. यह भी पढ़े: Muzaffarnagar Building Collapse Update: मुजफ्फरनगर बिल्डिंग हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत, 18 मजदूरों को किया गया रेस्क्यू (Watch Video)

मथुरा में ओवरहेड पानी की टंकी गिरी:

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती:

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने हादसे में घायलों को लेकर बताया कि इलाजे के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हम अभी भी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं कि कोई लापता तो नहीं है. फिलहाल अभी भी तक के तलाश में अब मलबे में कोई दबा नहीं है और आसपास का कोई व्यक्ति गुम  भी नहीं हुआ है