UP Shocker: सनकी कातिल ने फावड़े से हमला कर 3 लोगों की ली जान, 7 को किया अधमरा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

UP Shocker: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में सोमवार की सुबह खानपुर थाना (Khanpur Thana) के परवाना गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब एक सनकी कातिल ने सुबह के समय खेतों में काम कर रहे लोगों पर अचानक से कुल्हाड़ी और फावड़े से हमला करने लगा. सनकी कातिल ने खेत में काम करने वाले एक दो पर नहीं बल्कि करीब 8-10 लोगों पर जान लेवा हमला किया. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब सात लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. जबकि कुछ लोग कुछ लोग उसकी मानसिक स्थिति ठीक बता रहे हैं. हालांकि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं इसके बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि सुबह वह रोज की तरह खेत में काम करने के लिए गया. घर से जाते समय उसके आठ में कुल्हाड़ी के साथ ही फावड़ा था. खेत में पहुंचने के बाद वह अन्य खेतों में काम करने वाले लोगों को दौड़ा दौड़ा कर मारने लगा. यह भी पढ़े: बच्चों के बीच हुए झगड़े में दो समुदाय ने किया लाठी से हमला, इस घटना में 1 की मौत और 6 घायल

आरोपी के हमले में तीन लोगों में एक महिला समेत दो किसानों को मौत हुई  हैं. वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ कर रही है. बुलंदशहर के एसएसपी की मानें तो आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है,ताकि इस घटना की तह तक पहुंचा जा सके. ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके.