लखनऊ में एक व्यक्ति से कथित तौर पर एक ऑनलाइन धोखाधड़ी में 1.49 लाख रुपये की ठगी की गई, जब उसने रद्द उड़ान के बारे में पता लगाने के लिए कस्टमर केयर नंबर डायल किया. पिछले तीन महीनों में हुई यह 10वीं ऐसी घटना है, जहां सर्च इंजन से कस्टमर केयर नंबर डायल करने के बाद व्यक्ति को ठगा गया. UP: यूपी के शख्स से रिसॉर्ट बुकिंग के नाम पर ठगी, दो महीने में तीसरा मामला.
ताजा मामले में पीड़ित अमित गुप्ता को 9 जनवरी को फ्लाइट से मुंबई से लखनऊ लौटना था लेकिन बाद में फ्लाइट रद्द कर दी गई. गुप्ता ने इस बारे में पूछताछ के लिए कस्टमर केयर पर फोन किया.
बाद में उनके पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने गुप्ता से अपने मोबाइल फोन पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद उनसे कुछ बातों का जवाब मांगा गया. कुछ देर बाद उसके खाते से पैसे कट गए. गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच जारी है.