लखनऊ, 13 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने एक वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एक आईपीएस (IPS) अधिकारी अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) कथित रूप से रिश्वत मांग रहे हैं. पुलिस आयुक्त, वाराणसी को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है, जो लगभग दो साल पुराना है. पुलिस कमिश्नर अगले तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. सिंह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (मेरठ ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं. वीडियो उस समय का है जब सिंह वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. यह भी पढ़ें: IPS Video Viral: यूपी में आईपीएस अधिकारी का वसूली का वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने योगी सरकर पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
मेरठ जिले में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उक्त वीडियो के आधार पर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह की पत्नी आईपीएस अधिकारी आरती सिंह से संबंधित एक शिकायत की भी जांच के आदेश दिए गए हैं.
देखें वीडियो:
A UP IPS officer is allegedly caught on camera seeking bribe in a 2021 rape case of a class 3 student in Varanasi. Authorities were aware about video since the very beginning and now the shocking response when the video has surfaced in media: Probe in the case is over. @uppolice pic.twitter.com/lxtAZpziUH
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 12, 2023
एक ट्वीट के जरिए डीजीपी मुख्यालय को इस आरोप का पता चला है कि वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आरती सिंह ने फ्लैट मालिक को किराया नहीं दिया है. हालांकि पूछताछ के बाद पता चला कि वह पहले ही किराए का भुगतान कर चुकी थीं. वाराणसी के पुलिस आयुक्त मामले की जांच करेंगे और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे.