उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एसआरके डिग्री (SRK College) कॉलेज में कुछ छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने से इसलिए रोक दिया गया. इन छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने एंट्री इसलिए एंट्री नहीं दी क्यों कि इन्होने बुर्का पहना हुआ था. प्रशासन ने छात्राओं से कहा कि बुर्का बाहर उतारकर आइए तभी कॉलेज में एंट्री हो पाएगी. मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल पी राय ने कहा कि यह आदेश पहले ही दिया जा चुका है कि कॉलेज में युनिफॉर्म और आइडी कार्ड के साथ ही प्रवेश मिलेगा. यह नियम अब पारित हो चुका है इसलिए छात्राओं को बुर्के में एंट्री नहीं दी जा रही है. प्रिंसिपल ने कहा बुर्का ड्रेस कोड में नहीं आता इसलिए इसमें एंट्री नहीं होगी. नए नियम के बाद बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं को भी कॉलेज में एंट्री नहीं करने का आदेश है. स्टाफ ने छात्राओं से साफ कह दिया कि बुर्के में कॉलेज में एंट्री करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
दरअसल एसआरके डिग्री कॉलेज में दो छात्राओं के गुटों में झगड़ा हुआ था और जमकर मारपीट हुई थी. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि कॉलेज परिसर के मेन गेट और कॉलेज के मुख्य परिसर के बीच बड़ा मैदान है, शुक्रवार 6 सितंबर को कुछ बाहर अराजक तत्व कॉलेज में घुस आए थे. जांच में पता चला कि वे कॉलेज के छात्र नहीं हैं. कॉलेज में ड्रेस कोड लागू है लेकिन वे छात्र कॉलेज के नहीं होने के बावजूद यूनिफॉर्म में थे. कॉलेज प्रशासन ने विवाद होने के अगले दिन ही शनिवार को कॉलेज परिसर में चेकिंग तेज कर दी. इसके बाद कॉलेज के प्रशासन ने कदम उठाते हुए सख्त नियम लागू करने का फैसला किया था.
बुर्का पहनकर आई छात्राओं को नहीं मिली एंट्री-
Firozabad:Some students were denied entry to SRK College,allegedly because they were wearing burqa.P Rai, Principal,SRK College, says,"It's an old order that students have to wear uniform&carry ID card; burqa isn't included in uniform. Now,this order is being implemented."(07.09) pic.twitter.com/PCMRyittSA
— ANI UP (@ANINewsUP) September 13, 2019
कॉलेज प्रशासन की तरफ नियम बना दिया गया कि बुर्का पहने हुए या चेहरा ढंककर कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हर किसी का आई कार्ड चेक करके ही कॉलेज में आने दिया जाएगा. कॉलेज परिसर के अंदर एक अलग कमरा बनाया गया है, जहां छात्राओं को आते ही बुर्का उतारकर कॉलेज यूनिफॉर्म पहनना होगा. बुर्का उतारने और आईकार्ड चेकिंग के बाद ही उन्हें क्लास में प्रवेश दिया जा रहा है.