समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें नहीं हो रही कम, भैंस चोरी के बाद अब बकरी चुराने के आरोप में मामला दर्ज
आजम खान (Photo Credits: IANS)

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद व वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भैंस (Buffalo) चोरी के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद अब रामपुर पुलिस ने आजम खान के खिलाफ बकरी (Goat) चोरी का मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, रामपुर (Rampur) में एक महिला ने आजम खान के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि आजम खान के कहने पर उनके आदमियों ने उसके घर से तीन भैसें, एक गाय, एक बछड़ा और चार बकरियां लूट लीं. एफआईआर में आजम खान के साथ शिया वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष समेत 25 लोगों के नाम शामिल हैं. इसी के साथ अब कुल मिलाकर आजम खान के खिलाफ 82 मामले दर्ज हैं.

एफआईआर लिखाने वाली नसीमा खातून के अनुसार, 15 अक्टूबर 2016 को आजम खान के लोगों ने जबरन उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ की. इन लोगों ने परिवार वालों को मारा पीटा और मकान पर बुलडोजर चलवा दिया. आरोप है कि इस दौरान लोगों ने घर से दो गले के हार, दो कानों की बालियां, सोने की एक अंगूठी और चांदी की पायल लूट ली. इसके अवाला तीन भैंस, एक गाय, एक बछड़ा और चार बकरी भी अपने साथ ले गए. यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर भैंस चुराने का आरोप, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज.

बता दें कि इससे पहले आजन खान पर एक भैंस चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था. आजम खान पर 29 अगस्त की शाम को आसिफ और जाकिर अली द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.