UP: जल्द तैयार होगा गंगा एक्सप्रेस-वे, 120 kmph की स्पीड़ से दौड़ेंगी गाड़ियां- जानें इसकी खास बातें
गंगा एक्सप्रेस-वे (Photo: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही एक और नया एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार होने वाला है. यह है गंगा एक्सप्रेस-वे जो राज्य के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण करीब 36 हजार करोड़ रुपये से किया जा रहा है. यह एक्सप्रेस-वे राज्य के 12 जिलों के 519 गांवों से होकर गुजरेगा. प्रस्तावित योजना के अनुसार गंगा एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा. हालांकि जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यूपी में संस्कृत बोलने, पढ़ने और सीखने के लिए मिलेगा विशेष प्रशिक्षण.

राज्य सरकार ने पुष्टि की कि उसने पहले ही एक्सप्रेसवे के लिए आवश्यक 80 प्रतिशत से अधिक भूमि का अधिग्रहण कर लिया है. 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना के अगले 26 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव में समाप्त होगा. एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज सहित यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. एक्सप्रेस-वे से 519 गांव जुड़ेंगे.

एक्सप्रेसवे की लंबाई मेरठ में 15 किमी, हापुड़ में 33 किमी, बुलंदशहर में 11 किमी, अमरोहा में 26 किमी, संभल में 39 किमी, बदायूं में 92 किमी, शाहजहांपुर में 40 किमी, हरदोई में 99 किमी, उन्नाव में 105 किमी है. इसकी लंबाई रायबरेली में 77 किमी, प्रतापगढ़ में 41 किमी और प्रयागराज में 16 किमी है.

गंगा एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों की अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे तक सीमित कर दी गई है. एक्सप्रेस-वे से भविष्य में दिल्ली और प्रयागराज के बीच यात्रा के समय को 10-11 घंटे से घटकर सिर्फ 6-7 घंटे होने की उम्मीद है. एक्सप्रेस-वे पर गंगा नदी पर करीब एक किलोमीटर लंबा पुल और रामगंगा नदी पर 720 मीटर लंबा दूसरा पुल प्रस्तावित है.

गंगा एक्सप्रेसवे पर मेरठ और प्रयागराज में स्थित दो मुख्य टोल प्लाजा होंगे. हालांकि रास्ते में 15 रैंप टोल प्लाजा होंगे. वायु सेना के उपयोग के लिए सुल्तानपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर एक हवाई पट्टी (Airstrip) भी विकसित की जा रही है.

गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ लगभग 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 929 पुलिया, 7 आरओबी, 28 फ्लाईओवर और 8 डायमंड इंटरचेंज होंगे. रेलवे ओवरब्रिज की चौड़ाई 120 मीटर होगी.

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस0वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना को समय पर काम पूरा करने के लिए 12 पैकेजों में विभाजित किया गया है. विभिन्न कार्यों की समय-सारणी बनाकर प्रगति की नियमित एवं गहन समीक्षा भी की जाएगी.