Uttar Pradesh Fog: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को दो कार की जबरदस्त टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, एक कल्र्क और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना खराब विजिबिलिटी के कारण हुई. पुलिस ने बताया कि एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की पहचान तनुज तोमर, कल्र्क सुधीर सिंह और एक अन्य व्यक्ति असलम के रूप में हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से एक कार में लखनऊ से मेरठ की ओर जा रहे थे, जब कन्नौज के तालग्राम पुलिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई। कहा जा रहा है कि घने कोहरे के कारण गाड़ी चला रहे व्यक्ति को सामने कंटेनर ट्रक नजर नहीं आया और उसने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: UP Fog: यूपी में कोहरे का कहर! गोरखपुर में आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल- Watch Pics
तीनों को तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। यूपीईआईडीए कर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाया और टोल प्लाजा के पास खड़ा कर दिया। तालग्राम थाने को 3600 रुपये नकद, आधार कार्ड, एक मोबाइल और कार में मिला ब्रीफकेस सौंप दिया गया है. हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.