UP Elections 2022: यूपी में कांग्रेस को घेरने के लिए चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर भड़की भाजपा
बीजेपी (Photo Credits: PTI)

गोंडा (यूपी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनावी संग्राम में भाजपा (BJP) पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री के उस बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साध रही है, जिसमें कहा गया था कि "यूपी, बिहार के 'भैया' लोगों को पंजाब में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए." कई वक्ताओं ने ज्यादातर पांचवें और छठे चरण में मतदान वाले क्षेत्रों में इस मुद्दे पर बात की. Punjab Elections 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा बयान, कहा- ‘भैया’ टिप्पणी आप नेताओं के लिए थी, यूपी, बिहार के प्रवासी श्रमिकों के लिए नहीं

भाजपा ने समर्थन जुटाने के लिए प्रवासियों का मुद्दा बहुत सावधानी से उठाया है, क्योंकि ज्यादातर प्रवासी पूर्वी यूपी और बिहार से हैं, जो पंजाब में काम करते हैं.

शनिवार को पूर्वी यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे को फिर से उठाया और कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा है कि वह यूपी और बिहार के कार्यकर्ताओं को पंजाब में काम नहीं करने देंगे और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बगल में ताली बजा रही थीं."

हालांकि चन्नी ने इस मुद्दे पर सफाई दी है, लेकिन भाजपा के लिए यह राजनीतिक मुद्दा बन गया है.

विवाद तब शुरू हुआ, जब पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में कहा, "भैयाओं को आप पर शासन नहीं करने देंगे." लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया और दावा किया कि उनके बयान को विपक्षी दलों और मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया.

चन्नी ने कहा, "मेरा बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक और संजय सिंह (आप नेताओं) के खिलाफ था, जो बाहर से आए और यहां अशांति पैदा कर रहे हैं. मेरा बयान बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के आम लोगों के लिए नहीं है, जो काम के लिए पंजाब आते हैं. पंजाब के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं."