UP Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन और उम्मीदवार मैदान में उतारे, यहां देखें लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: भाजपा (BJP) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. भाजपा ने समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ करहल विधानसभा (Karhal Assembly) से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जसवंतनगर से विवेक शाक्य (Vivek Shakya) और हमीरपुर से मनोज प्रजापति (Manoj Prajapati) को टिकट दिया है. UP Elections 2022: पीएम नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- पांच साल पहले-दबंग और दंगाई ही कानून थे

तीन नामों की वर्तमान सूची के साथ, भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 298 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. पिछली सात सूचियों में, भाजपा ने पहले चार चरणों के लिए 295 उम्मीदवारों की घोषणा की है.

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बघेल को टिकट देकर कैडर समेत सभी को चौंका दिया है क्योंकि पार्टी पहले कह चुकी है कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा.

15 जनवरी को, भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 107 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें गोरखपुर (शहरी) विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज जिले की सिराथू विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम शामिल थे. बीजेपी ने 21 जनवरी को 85 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी. 28 जनवरी को, भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 91 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए.