UP Elections 2022: सपा नेता मयंक जोशी का बड़ा बयान, कहा- वंशवाद की राजनीति को लेकर भाजपा की अवधारणा भ्रामक है
मयंक जोशी (Photo: ANI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुए मयंक जोशी (Mayank Joshi) का कहना है कि बीजेपी (BJP) का वंशवाद की राजनीति का विरोध भ्रम है. मयंक भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के बेटे हैं. मयंक ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया, लेकिन राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे को टिकट दिया है. UP Elections 2022: यूपी में सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.58 प्रतिशत मतदान

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के परिवारवाद की अवधारणा को नहीं समझता. मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि राजनाथ सिंह के बेटे को किस आधार पर टिकट मिलता है, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे को टिकट मिलता है, लेकिन रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को टिकट नहीं दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा में 13 साल से अधिक समय बिताया, लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं मिली.

"मैंने भाजपा में 13 साल बिताए हैं, लेकिन पार्टी ने मुझे कुछ नहीं दिया। यह अच्छा है कि पार्टी ने नहीं दिया. अब, मैं संतुष्ट हूं और मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी में युवाओं का भविष्य है. मैं सपा में शामिल होकर खुश हूं. यह सबसे प्रगतिशील पार्टी है."

जोशी ने कहा कि उनकी मां रीता बहुगुणा जोशी भी राजनीतिक सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं.

उन्होंने कहा, "वह अब राजनीति से लगभग सेवानिवृत्त हो चुकी हैं क्योंकि वह 73 साल की हैं. वह पहले ही कह चुकी हैं कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी, किताबें लिखेंगी, संस्मरण लिखेंगी."