CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. जागरण डॉट कॉम के अनुसार, यह धमकी गोरखपुर के एक युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. आरोपी पिपराइच का निवासी है और मुंबई में दर्जी का काम करता है. "वॉइस ऑफ हिंदूज" नाम के एक संगठन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि गोरखपुर के युवक रियाजुल हक अंसारी ने अपने "सैफ अंसारी" नामक अकाउंट से सीएम योगी के खिलाफ धमकी भरा संदेश भी लिखा है.
शिकायत के बाद गोरखपुर पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानकारी जुटा ली है और उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पहले मुंबई की रहने वाली एक महिला फातिमा खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने संदेश में लिखा था कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं दिया तो उनका भी हश्र बाबा सिद्दीकी की तरह होगा. यह धमकी मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से भेजी गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया था और बताया कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं.
ये भी पढें: CM Yogi Death Threat: सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली फातिमा साइंस ग्रेजुएट
उसकी पोस्ट को गोरखपुर के "सैफ अंसारी" ने अब दोबारा रीपोस्ट किया है और एक समान धमकी भरे संदेश लिखा है. फिलहाल, इस मामले की पूरी जानकारी रखी जा रही है. साइबर पुलिस स्टेशन और अपराध शाखा की टीम आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से जानकारी इकट्ठा कर रही है.