UP: शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पिटाई के बाद लड़के की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

बहराइच, 19 अगस्त : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 13 वर्षीय लड़के की उसके शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पिटाई के करीब नौ दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई. पिटाई के दौरान बच्चे को गंभीर चोटें आई थी जिसके चलते बच्चे को रक्तस्राव होने लगा और उसकी मौत हो गई.

पीड़ित के भाई राजेश विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "मेरे भाई को उसके शिक्षक ने 250 रुपये प्रति माह की स्कूल फीस के कारण पीटा था. मैंने इसे ऑनलाइन भुगतान किया था लेकिन इस बात की जानकारी शिक्षक को नही थी और इसीलिए उन्होंने मेरे भाई को मारा अब उसकी मौत हो गई." यह भी पढ़ें : Gujarat Road Accident: गुजरात में 3 अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत

पीड़ित के चाचा ने अब सिरसिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. घटना ने जातिवादी रंग ले लिया है और लड़के के परिवार का दावा है कि बच्चे को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह दलित था और शिक्षक उच्च जाति का था. श्रावस्ती के एसपी अरविंद के. मौर्य ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.