UP: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रवाद, विकास व सुशासन के मुद्दे पर प्रभावी काम से साकार किया सबका साथ-सबका विकास
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ (Photo: ANI)

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाएगी. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह स्पष्ट भी हो जाएगा. सीएम योगी गोरखपुर (Gorakhpur) शहर विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. सीएम Yogi Adityanath ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक एक साजिश थी, देश से माफी मांगे कांग्रेस

प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी संसदीय बोर्ड के प्रति आभार जताया. कहा कि गोरखपुर की जनता जनार्दन, पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत होगी. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने राष्ट्रवाद विकास व सुशासन के मुद्दे पर प्रभावी काम कर "सबका साथ-सबका विकास" के मंत्र को साकार किया है. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के साथ ही भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बननी तय है.