नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) में शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. आज सुबह पीएम मोदी ने औरैया में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया था.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि ओरैया में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रत्येक परिवार 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी. जबकि इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. औरैया में सड़क दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' औरैया सड़क हादसा: PM नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनेताओं ने इस दुर्घटना पर जताया दुख
An ex-gratia of Rs 2 lakh each for the next of kin of those who lost their lives due to the unfortunate accident in Auraiya, UP has been approved from the PM's National Relief Fund. Rs 50,000 each for the injured has also been approved.
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2020
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के उपचार के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. जबकि बॉर्डर के दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. साथ ही अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मथुरा एवं आगरा से जवाब मनगा है. साथ ही एडीजी और आइजी आगरा से भी घटना के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. औरैया सड़क हादसा: बॉर्डर के दो थानाध्यक्षों को CM योगी आदित्यनाथ ने किया निलंबित
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार को नेशनल हाईवे पर ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में मजदूरों से भरी डीसीएम टकरा गई. इससे उसमें सवार 24 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि करीब तीन दर्जन घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी प्रवासी मजदूर थे और दिल्ली और फरीदाबाद से गोरखपुर और बिहार जा रहे थे.