नई दिल्ली/वाराणसी, 2 मार्च : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को माफियावाद बनाम विकासवाद का चुनाव बताते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार 300 से अधिक सीटों पर भव्य विजय के साथ सरकार बनाने जा रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली और जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव माफियावाद बनाम विकासवाद का चुनाव है, भ्रष्टाचार बनाम पारदर्शी सरकार का चुनाव है और गरीबों से लूट बनाम बनाम गरीबों को सशक्त बनाने का चुनाव है.
शाह ने दावा किया कि अब तक पांच चरणों के चुनाव में ही यूपी की जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस का पूर्णतया सफाया कर दिया है. शाह ने कहा कि सपा-बसपा सरकार में जिस मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खां की तूती बोलती थी, आज ये माफिया जेल की सलाखों के पीछे अपने पापों की सजा भुगत रहे हैं और अगर इन्हें जेल में ही रखना है तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पुन: भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी होगी. यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022: भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर ‘हमला’- सपा प्रत्याशी का भतीजा गिरफ्तार
शाह ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश अपने परिवार, एक जाति और एक धर्म से अधिक कुछ सोच ही नहीं पाते. उन्होंने दावा किया कि सपा और बसपा की सरकार के 10 वर्षो में गन्ना किसानों को जितना भुगतान हुआ, उससे कहीं अधिक लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान योगी सरकार ने किया है.
उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण, ट्रिपल तलाक को खत्म करने और आतंकवादियों पर सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को और ज्यादा मजबूत बनाने की अपील मतदाताओं से की. अमित शाह ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जायजा लेने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया. शाह ने मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना भी की.