लखनऊ, 28 जनवरी : उत्तर प्रदेश की सत्ता दोहराने की कवायद में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने निशाने पर समाजवादी पार्टी को ले रहे हैं. उन्होंने एक बार जिन्ना और पाकिस्तान के मुद्दे पर घेरा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर के माध्यम से शुक्रवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे जिन्ना के उपासक हैं और हम सरदार पटेल के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाकर दिल्ली से मेरठ की यात्रा अवधि को 4 घंटे से कम करके 40 मिनट कर दिया है. सपा और बसपा बताएं कि उनके समय में यह क्यों नहीं हुआ? मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्राचीन सिद्धपीठ श्री बाबा औघड़नाथ जी की पुण्यभूमि, काली पल्टन मंदिर की पावन धरा व अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की क्रांतिभूमि मेरठ में मुझे फिर से आने का सौभाग्य मिल रहा है. जनता-जनार्दन के विश्वास से नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के हमारे प्रयास अवश्य सफल होंगे. यह भी पढ़ें : Maharashtra Legislative Assembly: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा से भाजपा के 12 विधायकों का निलंबन रद्द किया, कार्रवाई को ‘असंवैधानिक और मनमाना’ बताया
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ पहुंच रहे हैं. उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी पूरी ताकत के साथ लगी हुई है. प्रत्याशी को जिताने के लिए मुख्यमंत्री भी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. मुख्यमंत्र कंकरखेड़ा आने का कार्यक्रम फाइनल हुआ. इसके बाद वहां पर तैयारियां शुरू कर दी और गुब्बारों से सजाया जा रहा है.
कंकरखेड़ा आंबेडकर रोड मंगल पूरी, रामनगर रोड पर आंबेडकर गेट से लेकर मार्शल पिच तक भगवा रंग के गुब्बारों से सजावट की तैयारी शुरू कर दी गई है. यहां पर शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय है, वह विधानसभा चुनाव को लेकर घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.