Video: मध्यप्रदेश के श्योपुर के एक गांव में सड़क और नालियां नहीं होने की वजह से रास्ता पूरा कीचड़ से भर गया है. जिससे नाराज महिला ने कीचड़ में लोटकर दंडवत परिक्रमा कर विरोध प्रदर्शन किया. महिला का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मध्यप्रदेश में कई जिलों के छोटे-छोटे गांवों में सड़के नहीं है, और जहांपर सड़के है, वहांपर सड़कों की हालत काफी खराब है,प्रशासन के ध्यान नहीं देने की वजह से नागरिकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सिस्टम से नाराज महिला ने गंदे कीचड़ में लोटकर प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचा. ये भी पढ़े :Video: रानी कमलापति का अपमान, मूर्ति के सामने युवक ने किया अश्लील डांस, मध्यप्रदेश के भोपाल का वीडियो देखकर चढ़ा लोगों का पारा
महिला ने कीचड़ में लोटकर किया विरोध प्रदर्शन
श्योपुर में सिस्टम से नाराज महिला.. कीचड़ में दंण्डवत परिक्रमा देने निकली... #Sheopur | #MPNews | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/3mCLzkO4Oi
— IBC24 News (@IBC24News) September 15, 2024
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को आप देख सकते है, सड़क के नाम पर एक रास्ता है और वह भी पूरी तरह कीचड़ से भरा हुआ है. नालियां नहीं होने की वजह से गंदा पानी रास्ते पर जमा हो जाता है. जिसके कारण लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राज्य के विकास के दावे करनेवाले मंत्रियों के दावों की एक बार फिर पोल इस महिला के वीडियो ने खोल दी है.