नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इस बीच कुछ राज्यों को छोड़ दे तो लोग कोविड-19 के महामारी से बचने के लिए अपने घरों में ही पिछले 24 मार्च से कैद हैं. ताकि वे सरकार के आदेशों का पालन कर सके और महामारी से बच सके. इसके बाद भी कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से सुबह में जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 2109 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 62 हजार 939 लोग इस महामारी से पीड़ित हैं जबकि 19 हजार 358 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं दोपहर बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ( Union Minster Harsh Vardhan) ने राहत भरी खबर दिया दिया कि 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में एक भी कोविड-19 के मामले नहीं पाए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. चार राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोविड का मामला सामने नहीं आया है. कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अब तक 72 लाख एन 95 फेस मास्क और 36 लाख पीपीई किट राज्यों को भेजे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना खत्म होने के बाद भारत की बदल सकती है किस्मत, चीन के नुकसान से मिल सकता है फायदा, दूर होगी रोजगार की चिंता
No case of #COVID19 has been reported in 10 states/union territories in the last 24 hours. Four states/union territories never reported any case of COVID-19. Central Govt has sent 72 lakh N95 face masks & 36 lakh PPE kits to the states so far: Union Health Minister Harsh Vardhan https://t.co/GWNJKsQCvX
— ANI (@ANI) May 10, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वे आज मंडोली कोविड केयर सेंटर का दौरा किया, यहां उन्होंने कोरोना वायरस के ठीक हो चुके मरीज़ों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है, 60,000 में से करीब 20,000 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश में मृत्यु दर अभी भी 3.3% है.