Ujjain Flood: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाढ़ का कहर, घर की छत पर फसे परिवार को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाया गया- VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Ujjain Flood: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है, अतिवृष्टि से उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम सेमल्या में पानी भराव से तीन लोग घिर गए थे. उन्‍हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर सुरक्षित एयर लिफ्ट किया गया. जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद सहयोग से फंसे हुए लोगों को बचाया. यह भी पढ़े: Delhi Flood: दिल्ली में फिर खतरे के निशान से ऊपर पहुंची यमुना, पानी दोबारा बढ़ने से बाढ़ का खतरा बरकरार

उज्जैन जिले में 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश के कारण जिले की कई तहसील में जलभराव हो गया. बड़नगर में दो दिनों के भीतर 15 इंच बारिश दर्ज की गई. नदियों में उफान आ गया और उसका पानी कई गांवों में चला गया, जिससे इन गांवों का यातायात संपर्क टूट गया. बड़नगर तहसील के सेमल्या गांव में सारे रास्ते बंद होने और पानी भर जाने से सेमल्या के आसिफ फरजाना बी, लियाकत व नौशाद अपने घर की छत पर जाकर फंस गए, इन्‍हें स्थानीय संसाधनों से इन्‍हें उतरने की कोशिश की गई. नाव लाया गया, मगर तीन बरसाती नदियों के उफनाने के कारण फंसे हुए लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही थी. तब उज्जैन के कलेक्टर को सूचना दी गई.

VIDEO:

उन्‍होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और प्रमुख सचिव-राजस्व निकुंज श्रीवास्तव को सूचना दी.  मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य शासन ने हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कराने को कहा.

इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया. नागपुर से के नेतृत्व में बचाव दल ने उड़ान भरी और सेमल्या गांव में छत से तीनों व्यक्तियों को एयर लिफ्ट किया, जिसमें एक गर्भवती महिला भी थी. इंदौर में सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं.