Udaipur Violence: उदयपुर के स्कूलों में कैंची और चाकू लाने पर लगा प्रतिबंध, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
राजस्थान के उदयपुर में बीते शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए एक आदेश जारी किया है.
Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में बीते शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, शिक्षकों को छात्रों के स्कूल बैग की जांच करनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूल परिसर में किसी भी तरह की घातक सामाग्री नहीं लाई गई है. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की भी घोषणा की गई है.
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आशीष मोदी ने समाचार एजेंसी IANS से कहा कि स्कूल परिसर छात्रों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान होना चाहिए. वहां किसी भी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह दिशा-निर्देश जारी किया है. इस दिशा-निर्देश को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चिपकाय जाएगा. इसके साथ ही छात्रों को प्रार्थना सभाओं के दौरान इसके बारे में सूचित किया जाएगा.
ये भी पढें: Udaipur Violence: छात्र पर चाकू से हमले के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट बंद
दरअसल, शुक्रवार को उदयपुर में स्कूली बच्चों में चाकूबाजी की घटना हुई थी. दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे और एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया. वह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. बच्चों के बीच चाकूबाजी की घटना से अचानक शहर का माहौल बिगड़ गया. शहर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ होने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
एजेंसी इनपुट के साथ...