Udaipur Violence: छात्र पर चाकू से हमले के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट बंद
Udaipur Violence | X

उदयपुर, 16 अगस्त: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को स्कूली छात्रों में चाकूबाजी के बाद हिंसा फैल गई है. भटियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में चाकू घोंपने की घटना के बाद विवाद में हो गया और इसके बाद हिंसा और तोड़फोड़ शुरू हो गई. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. तनाव को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया जिससे शहर में अचानक माहौल बिगड़ गया. भीड़ ने कारों में आग लगा दी और बाजार बंद करा दिए. अब उदयपुर में इंटरनेट बंद करने का आदेश संभागीय आयुक्त ने जारी किया गया है. रात 10:00 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगा.

Udaipur: छात्र को चाकू मारने के बाद उदयपुर में अचानक बिगड़ा माहौल, कई जगह हिंसा, गाड़ियां जलाईं; धारा 144 लागू.

शहर के हर कोने में पुलिस की तैनाती की गई है, और शांति बहाल करने के प्रयासों में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. पुलिस ने उन क्षेत्रों में स्थिति को काबू में कर लिया है जहां तनाव की आशंका थी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.

शुक्रवार शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए. हिंदू संगठनों के लोगों ने बाजारों में दुकानें बंद करवाईं. कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिसमें दुकानों के कांच के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है और सभी पुलिस अधिकारी जमीनी स्तर पर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

इधर, जिला कलेक्टर और प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस और प्रशासन को सफलता मिल रही है. हिंसक घटनाओं की शहर में अब सूचना नहीं मिल रही है. देर रात आयड़ इलाके में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे लेकिन अब वहां भी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. पुलिस का जाब्ता इलाके में तैनात है. प्रशासन शांति बहाली के हर संभव प्रयास में जुटा है.