Udaipur Massacre: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: Facebook)

जयपुर, 29 जून : राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर लोग आक्रोशित हैं. इन सब के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया और आज सुबह जयपुर के लिए रवाना हो गए.

मामले में अंतर्राष्ट्रीय साजिश का एंगल सामने आने पर गहलोत ने कहा, "क्या कोई प्लान और साजिश थी? यह किसके साथ जुड़ा हुआ है? अंतर्राष्ट्रीय साजिश क्या थी? ये सारी बातें सामने आएंगी. इनके पीछे कुछ असामाजिक तत्व हैं. इस एंगल से भी मामले की जांच चल रही है." राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में सीएस, डीजीपी, गृह एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें : अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वाला कर्नाटक का युवक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा

कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में भारी पुलिस बल तैनात है. राजस्थान में एहतियात के तौर पर उन सात पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जहां 24 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 भी लगा दी गई है.