श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां सरकारी महकमे की असहनशीलता के कारण दो साल की मासूम बच्ची ने स्ट्रेचर पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. वहीं इस ह्रदय विदारक घटना के बाद से इलाकें में तनाव का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के सरकारी बाबुओं की उदासीनता ने दो साल के बच्चे की जिंदगी छीन ली. दरअसल पीड़ित परिवार बहुत गरीब है. उन्होंने जिला प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की. जिससे बच्ची को अस्पताल पहुचाया जा सके. लेकिन परिवार को एंबुलेंस की सहायता देने से इंकार कर दिया गया. बच्ची की स्थिति नाजुक होने के कारण उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने किश्तवार प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों की मांग है कि गरीब परिवार को एंबुलेंस देने से मना करनेवालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जाए.
गौरतलब हो कि सितंबर महीने में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही की वजह से 5 साल की मासूम की मौत हो गई थी. दरअसल एंबुलेंस में लगे लाइफ सपोर्ट सिस्टम का ऑक्सीजन खत्म हो जाने से नेशनल हाईवे पर 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले, एंबुलेंस मुहैया न कराए जाने पर एक वृद्ध महिला के शव को नेशनल हाईवे से खटिये में ढोकर ले जाए जाने का मामला सामने आया था.