कोल्हापुर शहर में मार्केट यार्ड के पास तीन लोग कोयना एक्स्प्रेस की चपेट में गए. जिसके कारण तीनों की मौत हो गई. इसमें दो महिलाओं के साथ एक बच्ची का भी समावेश है. तीनों की पहचान कल देर रात तक नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है की दो महिलाएं एक बच्ची को लेकर पटरी से जा रही थी. उसी दौरान ट्रेन की टक्कर में इनकी मौत हुई. मार्केट यार्ड से कोल्हापुर रेलवे स्टेशन की ओर ये महिलाएं पटरी से पैदल जा रही थी. इस दौरान ये हादसा हुआ है. ट्रेन की टक्कर लगते ही एक महिला पटरी के बाजू में और दूसरी महिला पटरी की दूसरी ओर से गिर पड़ी.
इस एक्सीडेंट में दोनों महिलाओं के चेहरे चिन्नविछिन्न हो चुके थे. तो वही छोटी बच्ची की भी जगह पर ही मौत हो गई. ट्रेन की टक्कर लगते ही ट्रेन की स्पीड कम करके सामने ट्रेन को रोका गया और इसके बाद नागरिक भी पटरी की तरफ पहुंचे. पटरी से किनारे में तीनों के शव दिखाई दिए. रेलवे को जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टेम के लिए पहुंचाया गया. ये भी पढ़े :Soldier Urinated On Women: ट्रेन में घिनौनी हरकत! नशे में धुत सैनिक ने महिला पर किया पेशाब, PMO से की शिकायत
बताया जा रहा है की जहां ये हादसा हुआ, उस जगह से लोग आना जाना करते है, वहां से दूर से भी आनेवाली ट्रेन दिखाई देती है. जिसके कारण पटरी पार करते हुए ये हादसा कैसे हुआ, ये समझ से परे है. मृतकों में एक महिला की उम्र 40 से 45 के बीच है , दूसरी की 25 से 30 है और छोटी बच्ची की उम्र 10 से 12 साल की है. बच्ची का चेहरा पहचाना जा सकता है. पुलिस के मुताबिक़ अब इसके चेहरे से दूसरों की पहचान की जाएगी. इस हादसे में बाद शहर में खलबली मच गई है.