J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर (Sopore) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. गुरुवार से चल रही इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक के कंधे में भी गोली लगी. उसे इलाज के लिए सोपोर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने श्रीनगर स्थित समाचार एजेंसी कश्मीर स्क्रॉल को बताया कि नौपोरा सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है. Read Also: J&K: अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. 

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने नौपोरा में तलाशी अभियान चलाया था. कार्रवाई के लिए जैसे ही टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की, जिससे गोलीबारी शुरू हो गई.

दो जवान घायल

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम द्वारा नौपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गुरुवार दोपहर को मुठभेड़ शुरू हो गई थी. गोलीबारी में दो जवान घायल हुए हैं. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच उस समय गोलीबारी हुई जब जवान चिंताबंदी गांव में घर-घर की तलाशी ले रहे थे. आतंकी ठिकाने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में ऑपरेशन चलाया.

सोपोर में स्कूल कॉलेज बंद

अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में शुक्रवार को कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को निलंबित करने का आदेश दिया है. अतिरिक्त उपायुक्त सोपोर शब्बीर अहमद रैना ने एक आधिकारिक संदेश में बताया कि सोपोर तहसील में आने वाले कॉलेजों सहित सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों का कक्षा कार्य आज यानी 26 अप्रैल 2024 को निलंबित रहेगा.