कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में एक बार फिर छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं ने सभी को हिलाकर रख दिया है. बुधवार को 24 वर्षीय एक NEET परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा और 17 वर्षीय एक JEE उम्मीदवार ने आत्महत्या कर ली. इन घटनाओं के साथ, इस वर्ष के पहले 22 दिनों में कोटा में छात्रों की आत्महत्या की संख्या छह तक पहुंच गई है.
अहमदाबाद की रहने वाली आश्फा शेख का शव सुबह 10 बजे जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित उनके पीजी कमरे में मिला. वहीं, महावीर नगर इलाके में एक छात्र ने दो घंटे बाद आत्महत्या कर ली. यह छात्र गुवाहाटी का रहने वाला था, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है.
पुलिस के मुताबिक, किसी भी घटना में आत्महत्या का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और जांच की जा रही है कि आखिर इन छात्रों ने ऐसा कदम क्यों उठाया. जवाहर नगर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर राम लक्ष्मण ने बताया कि आश्फा शेख एक पूर्व कोचिंग छात्रा थी, जिसने NEET की परीक्षा पहले भी कई बार दी थी. फिलहाल वह स्वाध्याय कर रही थी और आवश्यक विषयों में ट्यूशन ले रही थी.
A 24-year-old NEET aspirant from #Gujarat, and a 17-year-old JEE aspirant from #Assam, died by suicide in #Kota, increasing the student suicide toll in the coaching hub to six in just 22 days.
Details here 🔗 https://t.co/A3YyjqvXGV#KotaSuicides pic.twitter.com/M2frSSDNSF
— The Times Of India (@timesofindia) January 23, 2025
वहीं, गुवाहाटी का यह छात्र अगले हफ्ते JEE-मेन परीक्षा देने वाला था. पुलिस ने बताया कि उसने अपनी माँ के कोटा आने से कुछ घंटे पहले आत्महत्या कर ली थी, जो उसके लिए परीक्षा के दौरान देखभाल करने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रही थी.
कोटा में छात्रों के बीच आत्महत्या की घटनाओं में लगातार वृद्धि चिंता का विषय बन चुकी है. इस माह के पहले 22 दिनों में छह छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. यह घटनाएं कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध इस शहर में छात्रों की मानसिक स्थिति और दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करती हैं.













QuickLY