J&K: किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल
Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया. सेना के बयान के मुताबिक, मुठभेड़ की शुरुआत खुफिया इनपुट मिलने के बाद हुई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

भारतीय सेना की वाइट नाइट कॉर्प्स ने इस दुखद घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा की. पोस्ट में कहा गया, "वाइट नाइट कॉर्प्स और सभी रैंक शहीदों की सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं." पोस्ट के साथ शहीद जवानों की तस्वीरें भी साझा की गईं.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के खंडारा इलाके में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स द्वारा अंजाम दिया गया था.

चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में तनाव

जम्मू कश्मीर में सामने आ रही आतंकी घटनाओं के बीच आगामी विधानसभा चुनावों की भी तैयारी चल रही है. चिनाब घाटी क्षेत्र, जिसमें डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले शामिल हैं, 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान करेंगे. इस क्षेत्र के साथ ही अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में भी चुनाव होंगे. जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में मतदान क्रमशः 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं.