नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारत लौटे 146 लोगों में से दो व्यक्तियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नोडल अधिकारी (दिल्ली सरकार) राजिंदर कुमार ने बताया कि अफगानिस्तान लौटने वाले दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है. अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाले गए 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से चार अलग-अलग विमानों के जरिये आज भारत पहुंचे. अफगानिस्तान में घटनाक्रम के बारे में संसद में विभिन्न दलों के नेताओं को जानकारी देगी सरकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था. मामले से संबंधित जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तनावग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों और अफगान भागीदारों को निकालने के भारत के अभियान के तहत इन लोगों को दिल्ली लाया गया.
Two persons out of 146 people who have returned to India from Afghanistan today have tested positive for COVID19: Rajinder Kumar, Nodal Officer (Delhi govt) for COVID19 testing of Afghanistan returnees
— ANI (@ANI) August 23, 2021
काबुल में निकासी अभियान शुरू करने के बाद दोहा से भारत लाया गया यह भारतीयों का दूसरा जत्था है. इससे पहले, रविवार को दोहा से एक विशेष विमान के जरिये 135 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे. दोहा से स्वदेश लौटे भारतीयों के दूसरे जत्थे में से 104 लोगों को ‘विस्तारा’ की उड़ान से, 30 को ‘कतर एयरवेज़’ और 11 को ‘इंडिगो’ की उड़ान से वापस लाया गया. एक व्यक्ति ‘एअर इंडिया’ की उड़ान से भी लौटा.
अफगानिस्तान की राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत भारत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया था.
अमेरिकी सैनिकों की स्वदेश वापसी की पृष्ठभूमि में तालिबान ने अफगानिस्तान में इस महीने तेजी से अपने पांव पसारते हुए राजधानी काबुल समेत वहां के अधिकतर इलाकों पर कब्जा जमा लिया है.