नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. जहां रविवार दोपहर को गांधी नगर (Gandhi Nagar) इलाके में एक मकान ढह गया. जिसके मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मकान को ध्वस्त करने के लिए तोड़फोड़ की जा रही थी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज दोपहर गांधी नगर इलाके में एक मकान अचानक ढह गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. फिलहाल हादसे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत भरभराकर गिरी- मलबे में कई यात्री दबे
घटनास्थल की तस्वीरें-
Delhi: A house has collapsed in Gandhi Nagar area. Four fire tenders have been rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/NJBagNvTBd
— ANI (@ANI) January 5, 2020
अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति इमारत के अंदर था या नहीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, घर काफी पुराना था इसलिए उसे ढहाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस यह देख रही हैं कि और लोग मलबे में फंसे हैं या नहीं.