Video: बिर्यानी के वजन को लेकर दो लोगों में मारपीट, एक घायल होकर नीचे गिरा, पिता को देखकर बच्चे रोने लगे, रायगढ़ की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
Credit - ( Twitter -X )

Video : राज्य में मर्डर और छोटी-छोटी बातों को लेकर लोगों में विवाद हो रहे है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोगों के बीच बिर्यानी के वजन को लेकर मारपीट होती है. घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ के पाली की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़ पाली स्थित दूकान में एक व्यक्ति अपने बच्चों के साथ बिर्यानी खरीदने के लिए गया हुआ था, शुरुवात में बिर्यानी के वजन को लेकर पूर्व सैनिक और होटल मालिक में विवाद होता है. जिसके कुछ देर बाद ये विवाद शांत हो जाता है और एक दूसरा युवक वहां आता है और उस व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट करता है. इस मारपीट में वो व्यक्ति घायल होकर नीचे गिर जाता है. ये भी पढ़े :Delhi Metro Fight Video: दो लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक ने चप्पल दुसरे के मुंह पर मारी, दिल्ली की मेट्रो ट्रेन का वीडियो वायरल

देखें वीडियो :

उसके सिर पर मार लगने की वजह से वो नीचे गिरकर बेहोश हो जाता है, इसके बाद एक व्यक्ति आता है और जिसने मारपीट की उस व्यक्ति को लेकर चला जाता है. इसके बाद जो व्यक्ति घायल होकर नीचे पड़ा होता है, उसका बेटा और बेटी वहां पहुंचते है और अपने पिता को इस हालत में देखकर रोने लगते है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक़ घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

इसके साथ जिस युवक ने इस व्यक्ति के साथ मारपीट की उसपर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना का वीडियो ट्विटर एक्स के @SurleYuvraj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.