VIDEO: इंसानियत शर्मसार! लाश के पैरों को कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे दो शख्स, झांसी के मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश के झांसी में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल एक लाश को दो लोग कपड़े से बांधकर घसीट रहे है.
झांसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के झांसी में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल एक लाश को दो लोग कपड़े से बांधकर घसीट रहे है. बताया जा रहा है की ये घटना झांसी के मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग की है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब उत्तर प्रदेश का स्वास्थ विभाग एक बार फिर शर्मसार हुआ है.
वीडियो में देख सकते है की दो शख्स मृत शख्स के पैर पर कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए ले जा रहे है. इस दौरान किसी ने इन दोनों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद झांसी का स्वास्थ विभाग नींद से जागा और उसने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए है.बताया जा रहा है की ये वीडियो झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज का है. ये भी पढ़े:Dogs Ate The Corpse: इंसानियत हुई शर्मसार! लावारिस लाश को कुत्ते नोचते हुए खाते दिखे, झांसी के पोस्टमार्टम हाउस की घटना-Video
झांसी में शव को घसीटते दिखे दो शख्स
अधिकारी ने कही जांच की बात
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब सिटी के सीओ ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा की वीडियो कब और कहां का है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है और इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले भी लावारिस लाश को नोचते दिखे थे कुत्ते
पिछले वर्ष जुलाई महीने में झांसी के पोस्टमार्टम हाउस में एक लावारिस लाश को कुछ कुत्ते नोचते हुए दिखाई दिए थे और ये लाश बाहर पड़ी हुई थी. उस समय भी काफी हंगामा हुआ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @amit3_singh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.