Noida Shocker: गैस पर छोले रखकर सो गए दो युवक, रात भर रूम में रहा धुआं, दम घुटने से दोनों की मौत, नोएडा की घटना

नोएडा के फेज 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर -70 के बसई गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक रूम में किराएं से रहनेवाले लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.

Credit-(Pixabay)

नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के फेज 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर -70 के बसई गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक रूम में किराएं से रहनेवाले लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिसर में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है की रात में गैस पर कुकर में इन्होने पकने के लिए छोले रखे हुए थे और दोनों को नींद आने की वजह से घर में धुआं ही धुआं हो गया और दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई.

जब सुबह लोगों को कमरे से बदबू आने लगी तो लोगों को इस घटना के बारें में पता चला.इसके बाद पड़ोसियों इन लोगों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. ये भी पढ़े:Delivery Boy Stole a Resident’s New Crocs: ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट के बाहर से बिसलेरी डिलीवरी बॉय ने निवासी के नए क्रॉक्स चुराए, देखें वीडियो

दोनों छोले कुलचे बेचने का काम करते थे

जानकारी के मुताबिक़ मृतक कापेंद्र और शिवम दोनों छोले कुलचे बेचने का काम करते थे. रात में गैस पर दोनों ने छोले चढ़ाए हुए थे. इसके बाद वे सो गए. ये दोनों गहरी नींद में सो गए और इन्हें पता ही नहीं चला की गैस पर छोले चढ़ाए हुए है, पूरी रात गैस जलती रही और छोले भी जल गए और पुरे रूम में धुआं ही धुआं हो गया और रूम में ऑक्सीजन की कमी हो गई. जिसके कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस का बयान

नोएडा फेस 3 थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को जिला हॉस्पिटल से एक मेमो  मिला. कापेंद्र और शिवम की मौत हो गई है. दोनों छोले-कुलचे का ठेला लगाते थे. रात में गैस पर बड़े बर्तन में छोले उबालने के लिए रखकर दोनों सो गए थे. गैस जलती रहने के कारण बड़े बर्तन में छोले जलकर धुआं उठने लगा और कमरे में धुआं हो गया. कमरे से धुआं बाहर न निकलने के कारण कमरे में कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकता हो गई और दम घुटने से इनकी मौत हो गई.

 

Share Now

\