VIDEO: नागपुर के गांधीबाग परिसर में खुलेआम चाक़ू से दो भाईयों पर हमला, दोनों की मौत, भयावह वीडियो आया सामने
नागपुर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अब एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसमें एक मामा ने ही अपने दो भांजो पर चाक़ू से हमला कर दिया. जिसमें एक भांजे की मौत हो गई तो वही दुसरे की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अब एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसमें एक मामा ने ही अपने दो भांजो पर चाक़ू से हमला कर दिया. जिसमें एक भांजे की मौत हो गई तो वही दुसरे की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई.ये घटना गांधीबाग़ परिसर के काली माता मंदिर के पास हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रवि राठोड़ की इसमें मौत हो गई है तो वही इसको बचाने गए दीपक राठोड गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका इलाज हॉस्पिटल में जारी था, लेकिन सुबह तड़के उसकी भी मौत हो गई.
आरोपी का नाम बदनसिंग राठोड़ बताया जा रहा है. भरे चौक में लोगों के सामने हुई इस घटना के बाद अब नागपुर शहर में सुरक्षा का सवाल खड़ा होने लगा है. बता दें की तहसील पुलिस स्टेशन यहां से चंद कदमो की दुरी पर है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @HumNagpurkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nagpur Murder: दोस्त से मोबाइल पर बात करना महिला को पड़ा महंगा, पति ने की लोहे की रॉड मारकर पत्नी की हत्या, नागपुर की घटना
नागपुर में खुलेआम दो लोगों की हत्या
पैसों को लेकर चल रहा था इनमें विवाद
तहसील पुलिस की जानकारी के मुताबिक रवि और दीपक राठोड़ सगे भाई थे. दोनों हंसापुरी में रहते थे. इनका चूडियों का बिज़नस था. पिछले कुछ दिनों से इनका अपने मामा बदनसिंग से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पैसे नहीं देने के कारण मामा इनपर चिढ़ा हुआ था.रविवार को रात में 12 बजे के दौरान मामा ने गांधीबाग में रवि पर चाक़ू से जानलेवा हमला कर दिया. मामा के हमले करने के बाद दीपक ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया. इस दौरान रवि की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दीपक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस हत्या से शहर में खलबली
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. बताया जा रहा है की घायल दीपक पर मेयो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. लेकिन सुबह 4 बजे उसकी भी मौत हो गई. खुलेआम हुई इस हत्या के बाद अब परिसर के लोग भी दहशत में आ गए है.