ट्विटर इंडिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्विट को या तो हाइड कर दिया है या फिर डिलिट कर दिया है. एनएनआई की खबर के मुताबिक, ट्विटर ने राहुल गांधी के उस ट्विट को हटा दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली में दलित बच्ची के रेप और हत्या के मामले में का जिक्र किया था. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली दिल्ली में एक 9 वर्षीय कूड़ा बीनने वाली दलित बच्ची का कथित दुष्कर्म कर निर्मम हत्या कर दी गई थी और इसके बाद आरोपियों द्वारा उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
इस मामले में राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने भी पहुंचे थे जहां उन्होंने बच्ची के माता पिता से मुलाकात कर उन्हें मामले में न्याय दिलाने की बात कही थी. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्विट भी किया था. बताया जा रहा है इस ट्विट को ट्विटर ने हटा दिया है. दिल्ली नाबालिग रेप: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ा हूं
Twitter appears to have taken down Congress leader Rahul Gandhi’s tweet for revealing victim's identity in alleged rape & murder case of minor in Delhi pic.twitter.com/MAH8OmSRbi
— ANI (@ANI) August 6, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ट्विटर से शिकायत की थी और कहा था कि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बाल आयोग ने ट्विटर को लिखी अपनी शिकायत में कहा था कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विट को हटाया जाए.
बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी ने पीड़िता के माता-पिता के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विट पर शेयर करते हुए कहा था, ‘‘माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है. और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं." ये मामला बीती 4 अगस्त का है.