जम्मू-कश्मीर में  सेना में भर्ती, 29 हजार से अधिक युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

श्रीनगर: जम्मू क्षेत्र के रियासी में मंगलवार को सेना में भर्ती की सात दिवसीय रैली शुरू हुई जिसमें विभिन्न जिलों के 29,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir)के विशेष राज्य के दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 (Articel 370) के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद यह पहली ऐसी भर्ती रैली है. जम्मू स्थित जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि यह उत्साह शांति और प्रगति को गले लगाने की स्थानीय युवाओं की इच्छा का संकेत है. बता दें कि जहां जम्मू-कश्मीर के युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं अभी भी कश्मीर के कुछ नेता धारा 370 जम्मू- कश्मीर से हटाए जाने का विरोध कर रहे है.

भारतीय सेना का उग्रवाद निरोधक बल (वर्दी) जम्मू क्षेत्र के सात जिलों-- डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन और रियासी के युवकों को रोजगार देने के लिए जम्मू भर्ती कार्यालय के मार्फत यह रैली कर रहा है.